इस पहली तस्वीर में देखिये और सोचिये कि इस बालिका की बायीं टांग कहाँ गयी? शायद उसे बिल्ली ले गयी?

इस दूसरी तस्वीर वाली कन्या के शरीर के ऊपरी हिस्से के वस्त्र चुरा लिये गये हैं लेकिन शायद वस्त्र उतारते समय शरीर के कुछ भाग भी साथ ही चोरी हो गये थे या शायद, यह कन्या असल में कन्या का पति है?

इस तीसरी कन्या के बायें हाथ में गलती से शायद उसका पैर लगा दिया गया था?

कितनी ज़ालिम है यह माँ जिसने अपनी बड़ी बेटी को टब और दीवार के बीच में दबा कर उसकी टाँगें ही काट दीं.

इन अगले साहब की तस्वीर वैसे तो बहुत बढ़िया है लेकिन कार के दरवाज़े का हैंडल अगर किसी अन्य जगह होता तो शायद बेहतर नहीं होता?

आप सब को नववर्ष की शुभकामनाएँ.
उक्त ब्लॉग पर विभिन्न विज्ञापन या पोस्टर आदि पर फोटो के साथ काम करते समय भूल रह जाती है रखा जाता है. इस ब्लॉग को नियमीत देखता रहा हूँ. आखिर ज्यादातर समय फोटोशोप पर काम करते रहना व्यवसायिक मजबूरी है. तो काम के बीच थोड़ा मनोरंजन हो जाता है.
जवाब देंहटाएंआपको व आपके परिवार को ईसा के नए साल की बधाई. शुभकामनाएं.
badiya post
जवाब देंहटाएंMaza aa gaya ! Good research Sunil !
जवाब देंहटाएं