पिछले दिनों में जब मैंने इस विवाह के बारे में लिखा था तो आप में से बहुत लोगों ने शुभकामनाँए भैजी थीं. आप सब को बहुत बहुत धन्यवाद.
आज प्रस्तुत हैं मारको तुषार एवं आत्मप्रभा के विभिन्न विवाह समारोहों की कुछ तस्वीरें, नये वर्ष के मंगलमय होने की मेरी शुभकामनाओं के साथ.








सुनिल जी, आत्मप्रभा और तुषार को नये जीवन में प्रवेश पर शुभाशीष और मंगलकामनाएँ !
जवाब देंहटाएंसुनील जी, आपके पुत्र के विवाह पर ढ़ेरों बधाईयाँ। लेकिन यह सारा आयोजन हिन्दुस्तान में हुआ और आपने हम लोगों को बुलाया ही नहीं। हमारी दावत खामखां ही मारी गयी। :)
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई तथा नवविवाहित वर-वधु को नए जीवन के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएँ। :)
जवाब देंहटाएंसुनील जी, आपके पुत्र के विवाह पर ढ़ेरों बधाईयाँ। नवविवाहित वर-वधु को नए जीवन के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंसुनील जी, आपके पुत्र के विवाह पर ढ़ेरों बधाईयाँ। नवविवाहित वर-वधु को नए जीवन के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंनव विवाहित वर-वधु(आत्मप्रभा और तुषार) को उनके भावी सुखी विवाहित जीवन के लिये हमारे परिवार की तरफ़ से बहुत बहुत बधाईयां। ईश्वर करे उनका जीवन सुखों से भरपूर रहे।
जवाब देंहटाएंहमारी भी ढेर सारी शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंनाम दोनों का बडा अच्छा लगा..मार्को तुषार और आत्मप्रभा...
तस्वीरें बहुत अच्छी थीं .आप पति पत्नि भी नये जोडे से कम नहीं लग रहे थे. :-)
प्रत्यक्षा
सुनील जी, आपके पुत्र के विवाह पर ढ़ेरों बधाईयाँ। नवविवाहित वर-वधु को नए जीवन के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंआशीष
Meri aur se bhi badhaiyan sweekar karein :)
जवाब देंहटाएं