36 वर्षीय ल्यू का जन्म शानडोंग शहर में हुआ और 1995 में उन्होंने शिल्पकला में डिग्री पायी. उन्हें प्रसिद्ध मिली 2008 में उन्होंने "इन्विसिबल इन द सिटी" (Invisible in the city) यानि "शहर में अदृश्य" नाम की अपनी प्रदर्शनी लगायी जिसमें उन्होंने अपने शरीर को विभिन्न पृष्ठभूमियों के हिसाब से इस तरह रंग कर तस्वीर खिंचवाई कि तस्वीर में उनको देख पाना बहुत कठिन था.
इस प्रदर्शनी ने सारी दुनिया में तहलका मचा कर उनका नाम प्रसिद्ध कर दिया. तब से उनकी विभिन्न प्रदर्शनियाँ दुनिया के विभिन्न देशों में लग चुकी हैं, और अलग अलग देशों में जा कर वह वहाँ के प्रसिद्ध स्थानों पर स्वयं को अदृश्य करके तस्वीरें खिंचवाते हैं. उनकी हर एक तस्वीर की तैयारी बहुत मेहनत का काम है, जिसमें दस बारह घँटे भी लग जाते हैं.
ल्यू को "अदृश्य पुरुष" या "श्रीमान गिरगिट" के नाम से भी जाना जाता है. जैसे कि नीचे की तस्वीर में देखिये, क्या आप को बिल्लियों के बीच छिपे हुए ल्यू दिखायी दिये?
इटली में भी ल्यू अपनी दो प्रदर्शनियाँ लगा चुके हैं. पिछले वर्ष उनकी एक प्रदर्शनी को देखने का मौका मिला था, तब से मैं भी उनका प्रशंसक हो गया.
पहले प्रस्तुत हैं ल्यू की कुछ छू मन्तर होने की तैयारी और उसके परिणाम की तस्वीरें.
कुछ अन्य ऐसी तस्वीरें प्रस्तुत हैं जिनमें वह बहुत कठिनाई से दिखते हैं.
कहिये क्या आप को ल्यू की यह अनूठी कला पसंद आयी या नहीं?
***
Liu nicely camouflaged ...
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया जानकारी ....तरह तरह के शौक रहते हैं लोगों के ....
रचनात्मक जूनून, आश्चर्य जनक कार्य
जवाब देंहटाएंआपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल दिनांक 28-12-2011 को चर्चा मंच पर भी होगी। सूचनार्थ
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ललित जी एवं चन्द्र भूषण जी
जवाब देंहटाएंअद्भुत !
जवाब देंहटाएंwaah
जवाब देंहटाएंnicely camouflaged.....
जवाब देंहटाएंbadhia jaankari ...
abhar.
आशीष, सोनल तथा अनुपमा जी, आप सब को सराहना के लिए बहुत धन्यवाद :)
जवाब देंहटाएंकहिये क्या आप को ल्यू की यह अनूठी कला पसंद आयी या नहीं?
जवाब देंहटाएंपसंद नहीं आने का सवाल ही नहीं पैदा होता। अद्भुत! लाजवाब! आपने तो एक अनूठे आदमी से परिचय करवाया।
कमाल है, विश्वास नहीं होता।
जवाब देंहटाएंअद्भुत ..
जवाब देंहटाएंआप सब को बहुत धन्यवाद :)
जवाब देंहटाएंअद्भुत कला के बेजोड़ कलाकार को सादर नमन.
जवाब देंहटाएंkahaa ho tum, liuji?
जवाब देंहटाएंkahaa hein hamlog?
invisible!
kyaa baat!
manuela
Liu ye kalakritiyan nisandeh kamaal ki hai...
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar prastuti...aabhar
AAPKO SPARIWAR NAVVARSH KEE HAARDIK SHUBHKAMNAYEN!
Saadar
कल 18/04/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद !
dhanyavad yash
हटाएं