सोमवार, अगस्त 29, 2005

एक रुपइया बारह आना

कल कार में "चलती का नाम गाड़ी" फिल्म का यह गीत सुन कर मन में उन दिनों की याद आयी जब पैसों के नाम पाई, धेला, टका और आने होते थे. आज भी कितने पुराने तरीके हैं बोलने के जिनमें वो दिन अभी भी जिंदा हैं. "मैं तुम्हारी पाई पाई चुका दूंगा" या फिर "दो टके का आदमी" और "बात तो सोलह आने सच है", जैसे वाक्य शायद अब लोग कम ही समझते होंगे ?

क्या कभी कभी कोई पूछता भी है कि इस तरह के शब्द कहां से आये ? पाई, धेला और टका में से कौन सा बड़ा है और कौन सा छोटा, मुझे नहीं याद. मेरे ख्याल से १९६० के आसपास भारतीय प्रणाली बदल कर रुपये और पैसे वाली बन गयी थी. मुझे कथ्थई रंग का सिक्का जिसके बीच में छेद था और एक आने के चकोर सिक्के की थोड़ी सी याद है.

एक आना यानि ६ पैसे, चवन्नी यानि चार आने, अठन्नी यानि आठ आने और सोलह आने का रुपया जिसमें ९६ पैसे होते थे. शायद अब ये शब्द केवल पुराने फिल्मी गानो में ही रह गये हैं, जैसे एक रुपइया बारह आना, आमदन्नी अठन्नी खर्चा रुपइया. हां मन में एक शक सा है. लगता है कि पाई, धेला, टका पंजाब के या उत्तर भारत के शब्द हैं. इन्हें दक्षिण भारत में क्या कहते थे ?


आज की तस्वीरे एक बार फिर फैरारा शहर से, जिनका विषय है मूर्तियां.


2 टिप्‍पणियां:

  1. वो पांच रुपैया बारह आना है ५.७५
    एक रूपैया बारह आना नही है!
    कडी

    जवाब देंहटाएं
  2. सुनील जी, आप की हर प्रविष्टि रोचक और सूचनाप्रद होती है। धन्यवाद। इन्हीं चीज़ों पर मैं भी कई बार सोचता हूँ। जहाँ तक मेरा विचार है, ६० के दशक के शुरु तक रुपया-पैसा होता था, पर आना ४ पैसे (या १२ पाई) का होता था, और रुपये में १६ आने यानी ६४ पैसे होते थे। फिर दशमलव प्रणाली के साथ पैसे को "नया पैसा" कहा गया, और रुपये में १०० नए पैसे हो गए। कुछ सूचना यहाँ पर भी है।

    एक और मुद्दा यह है कि क्या हम जिस देश में रहते हैं, वहाँ की मुद्रा को अपनी भाषा में रुपया कह सकते हैं? यहाँ अमरीका में हम देसी लोग कई बार बातचीत में डालर को अनजाने में (या जान बूझ कर भी) रुपया कहते हैं।

    शायद टका का मूल पूर्वी भारत में है। बांग्लादेश की मुद्रा टका कहलाती है, और भारत के बांग्ला भाषी (और शायद असमिया और मैथिली भाषी) भारतीय रुपये को भी टका ही कहते हैं।

    जवाब देंहटाएं

"जो न कह सके" पर आने के लिए एवं आप की टिप्पणी के लिए धन्यवाद.

इस वर्ष के लोकप्रिय आलेख