पिछले महीने दिल्ली से वापस आते समय, साथ में "रंग दे बसंती" फिल्म के संगीत का कैसेट ले कर आये थे. इधर कुछ दिनों से कार में वही कैसेट चल रहा है. शुरु शुरु में तो गाने और संगीत कुछ विषेश नहीं लगे थे, पर कुछ बार सुन कर बहुत अच्छे लगने लगे हैं.
भगत सिंह, राजगुरु आदि का गीत "सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजुए कातिल में है", बचपन से जाने कितनी बार सुना और गाया होगा पर उनके शब्दों के बारे में कभी गहराई से सोचा नहीं था. मालूम नहीं कि यह "रंग दे बसंती" में इस गीत को कहने की तरीके की वजह से है या फ़िर गाड़ी में अकेले बैठे, बिना किसी अन्य शोर इत्यादि के सुनने की वजह से, पर इस बार इस गीत के शब्द सुन कर रौंगटे खड़े हो गये.
पर फिल्म का सबसे अच्छा गीत मुझे लगा "लुक्का छुप्पी, बहुत हुई सामने आजा ना", शायद इस लिए कि उम्र के साथ मेरी नज़र भी धुँधली पड़ने लगी है! गीत के कुछ अंश लोरी जैसे लगते हैं और लता जी की गाई हुई लोरियों का कौन मुकाबला कर सकता है. यह सोच कर कि यह गीत पचहत्तर साल की औरत गा रही है, कुछ अजीब भी लगता है और लता जी की आवाज़ पर आश्चर्य भी होता है. शायद यह सच है कि आज लता जी की आवाज़ में महल फिल्म के "आयेगा आनेवाला" या सुजाता की "नन्ही कली सोने चली" वाली बात नहीं है, पर मेरी नज़र में, अपनी तरह से आज भी लता जी की आवाज़ अनौखी है.
****
फिल्मों के गीत हमारे जीवन में कितने अधिक समा जाते हैं, क्या ऐसा केवल उत्तरी भारत में हि्दी फिल्में देखने वालो के साथ ही होता है या फ़िर दक्षिण भारत में भी ऐसा ही होता है ? कुछ भी बात हो जीवन की, चाहे खुशी हो या दुख का लम्हा, या फ़िर रोज़मर्रा का साधारण पल, हर स्थिति के लिए मन में कोई न कोई गीत आ ही जाता है. उसके लिए सोचना नहीं पड़ता.
अगर ये गाने न हों तो लगता है कि जैसे खुशी या दुख अधूरे रह गये हों.
****
मंगलवार को दो सप्ताह के लिए नेपाल जाना है. हालाँकि वहाँ की स्थिति के बारे में रोज़ चिंताजनक समाचार मिलते हैं पर फ़िर भी मन में अपने बारे में या यात्रा के बारे में कोई विषेश चिंता नहीं है. वहाँ लोग हड़ताल कर रहे हैं, बंद कर रहे हैं, जेलों में जा रहे हैं और मेरे मन केवल "यह देखूँगा, वहाँ जाऊँगा, उससे मिलूँगा.." जैसी बातें आतीं हैं.
नेपाल से आते समय दिल्ली में कुछ देर रुकने का मौका मिलेगा. इस खुशी में आज की तस्वीरें दिल्ली की सड़कों की.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
इस वर्ष के लोकप्रिय आलेख
-
हिन्दू जगत के देवी देवता दुनिया की हर बात की खबर रखते हैं, दुनिया में कुछ भी ऐसा नहीं जो उनकी दृष्टि से छुप सके। मुझे तलाश है उस देवी या द...
-
अगर लोकगीतों की बात करें तो अक्सर लोग सोचते हैं कि हम मनोरंजन तथा संस्कृति की बात कर रहे हैं। लेकिन भारतीय समाज में लोकगीतों का ऐतिहासिक दृष...
-
अँग्रेज़ी की पत्रिका आऊटलुक में बँगलादेशी मूल की लेखिका सुश्री तस्लीमा नसरीन का नया लेख निकला है जिसमें तस्लीमा कुरान में दिये गये स्त्री के...
-
पिछले तीन-चार सौ वर्षों को " लिखाई की दुनिया " कहा जा सकता है, क्योंकि इस समय में मानव इतिहास में पहली बार लिखने-पढ़ने की क्षमता ...
-
पत्नी कल कुछ दिनों के लिए बेटे के पास गई थी और मैं घर पर अकेला था, तभी इस लघु-कथा का प्लॉट दिमाग में आया। ***** सुबह नींद खुली तो बाहर अभी ...
-
सुबह साइकल पर जा रहा था. कुछ देर पहले ही बारिश रुकी थी. आसपास के पत्ते, घास सबकी धुली हुई हरयाली अधिक हरी लग रही थी. अचानक मन में गाना आया &...
-
हमारे घर में एक छोटा सा बाग है, मैं उसे रुमाली बाग कहता हूँ, क्योंकि वो छोटे से रुमाल जैसा है। उसमें एक झूला है, बाहर की सड़क की ओर पीठ किये,...
-
हमारे एक पड़ोसी का परिवार बहुत अनोखा है. यह परिवार है माउरा और उसके पति अंतोनियो का. माउरा के दो बच्चे हैं, जूलिया उसके पहले पति के साथ हुई ...
-
२५ मार्च १९७५ को भी होली का दिन था। उस दिन सुबह पापा (ओमप्रकाश दीपक) को ढाका जाना था, लेकिन रात में उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। उन दिनों वह एं...
-
प्रोफेसर अलेसाँद्रा कोनसोलारो उत्तरी इटली में तोरीनो (Turin) शहर में विश्वविद्यालय स्तर पर हिन्दी की प्रोफेसर हैं. उन्होंने बात उठायी मेरे...
भगत सिंह, राजगुरु आदि का गीत "सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजुए कातिल में है", बचपन से जाने कितनी बार सुना और गाया होगा पर उनके शब्दों के बारे में कभी गहराई से सोचा नहीं था.
जवाब देंहटाएंमैंने ऐसा कहीं पढ़ा था कि यह गीत राम प्रसाद बिस्मिल जी ने लिखा था। वैसे यह वीर रस का गीत है, इसे एक खास तरीके से गाया जाए तो ही सुनने में बढ़िया लगता है और सही भाव सुनने वाले के हृदय में जाता है। कुछ समय पहले शहीद भगत सिंह पर दो फ़िल्में आईं थीं, अजय देवगन की "द लेजेन्ड आफ़ भगत सिंह" और बॉबी देओल की "शहीद"। यह गीत वैसे तो दोनो में ही था, परन्तु अजय देवगन की फ़िल्म में न जाने क्यों ए.आर.रहमान ने इसके सुर से साथ प्रयोग करने की सोची कि इसका सारा वीर रस निकल गया। जबकि "शहीद" में इसे बहुत सही ढंग से गाया गया था, आवाज़ में थोड़ी अकड़ के साथ, जो कि गीत के बोलों के साथ बिलकुल सही लगती थी। :) मैंने "रंग दे बसंती" में तो इसे नहीं सुना, इसलिए कह नहीं सकता कि उसमें इसे कैसे गाया गया है।
meri manpasand loriyon mein se hai "main jagoon re tu so ja", film do ankhen barah haath se. bahut hi sundar gana lagta hai mujhe, aur shayad yeh mera v. shantaram ka aur unki patni sandhya ka fan hone se bhi talluk rakhta hai! (sorry, my hindi typing is painfully slow, got very used to typing in roman..)
जवाब देंहटाएं'Nanhi kali sone chali' is sung by Geeta Dutt.What about 'dheere se aa ja ri ankhiyan main'from Albela(it has a male version also sung by C.Ramchandra) and 'Aa ja ree aa nindiya tu aa'from 'Do Beegha Zameen'?
जवाब देंहटाएंHas anyone heard'Dheere dheere haule se,nindiya rani bole re,tu soja,tu khoja,sapnon main....''?
उत्तर भारत के मुकाबले दक्षिण वाले फिल्मों के कहीं ज्यादा दीवाने होते हैं। नेता ही बन जाते हैं कलाकार अंत में वहाँ। और फिल्मों के पोस्टर इतने बड़े!
जवाब देंहटाएंमैं वहाँ के गाँवों में कुछ साल रहा था। बिलकुल अलग सा देश लगता है।
That song, "dheere dheere haule se, nindiyan rani bole re, tu soja, tu khoja; sapnon meh bachpan dhole re" is from an old hindi movie named Minoo in which a young girl named Minoo runs away from home and from her very mean and cruel stepmother. She takes her infant brother and a goat (for milk for her brother)and sets out. This is the song that she sings as a lullaby to her brother to put him to bed. Her mother used to sing it to her before she died. Hope that helps!
जवाब देंहटाएं